पद्म भूषण बीएन सुरेश : किसान का बेटा जो गांव की मिट्टी से निकला और तारे छूने वाला रॉकेट बनाता रहा
नई दिल्ली, 11 नवंबर (आईएएनएस)। एक साधारण किसान परिवार के इस बेटे ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) को वह ऊंचाई दी, जिस पर आज पूरा देश गर्व करता है। पीएसएलवी को दुनिया का सबसे भरोसेमंद रॉकेट बनाने से लेकर स्पेस कैप्सूल रिकवरी एक्सपेरिमेंट (एसआरई) तक, डॉ. सुरेश का योगदान भारतीय अंतरिक्ष यात्रा की रीढ़ रहा है।